Type Here to Get Search Results !

रक्षा बंधन शायरी 2021, Raksha bandhan shayari in hindi 2021

12

रक्षा बंधन शायरी 2021 ,  Raksha bandhan shayari in hindi 2021.



Raksha bandhan 2020 अब बेहद करीब है। रक्षा बंधन एक विशेष भारतीय हिन्दू त्यौहार है जिसे भाई बहन के बीच का प्रतीक  बनाने के लिये मनाया जाता है  । इसे भारत के कई हिस्सों में राखी का त्यौहार भी कहा जाता है। यह अवसर श्रावण के महीने में हिन्दू लूनी सौर  कैलेण्डर के पूर्णिमा दिवस पर मनाया जाता है जो आम तौर पर अगस्त महीने में आता है । 2020 में 3 अगस्त को भाई बहन के प्यार का जश्न मनाने के लिए रक्षा बंधन मनाया जाएगा । यहाँ में आपके साथ raksha bandhan par shayari साझा कर रहा हूँ जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी बहन को राखी vish कर सकते है ।


Raksha bandhan hindi shayari 2021.



आसमान मे तारे है जितने ,
ऊतनी जिदगी हो तेरी । 
नजर न लगे मेरे भाई को
 तुजे किसी की ,, की
दुनिया की हर ख़ुशी हो
तेरी इस राखी से ईशवर से
यही दुआ है मेरी ।।




कभी हमसे लड़ती है ,  कभी 
हमसे झगङती हैं , लेकिन बिना 
कहे हमारी हर बात को समझने 
हुनर भी बहन ही रखती है ।।




गैर राखी की अहमित समझ जाता 
हर भाई , तो आज सङको पे बहने
असुक्षित नही रहती ।।



बस प्यार जताता नही , हर फर्ज 
निभाता हुँ , सबसे ज्यादा मे अपनी 
को ही  चाहता हूँ ।। 



 वो राखी  थामे कल बहूत इंतजार होगा
कोई भाई जेब कड़की मे घर से बाहर
होगा कल बिना झगड़े बहूत बातों का
दिन होगा कल इस कलाई को भी
राखी का इंतजार होगा ।।
भाई और बहन के प्यार में बस इतना
अंतर है,  कि रुला कर जो मना ले वो
भाई है और रुला कर खुद रो पड़े वो
है बहन ।।।


बहन की विदाई हो जाती है ,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई
नही जाती है।।


त्योहारो का त्यौहार , राखी
का त्यौहार , जिसमें झलकता
है भाई बहन का प्यार ।।


तोड़े से भी ना टूटे ये ऐसा मन
बंधन है , इस बंधन को सारी दुनिया
कहती है रक्षा बंधन है ।।





बेहना ने भाई की कलाई से प्यार
बाधा है , तुम खुश रहो हमेशा
यही सौगात मागा है।।



घर मे जब कोई आपके साथ
नही होता है ,  भाई तब भी
आपके साथ खड़ा होता है।।


दुनिया की हर ख़ुशी तूझे दिलाऊंगा
मैं , अपने भाई होने का हर फर्ज
निभाउंगा मैं ।।





प्यार में यह भी जरूरी है ,
बहनो की लडाई  के बिना
जिंदगी अधूरी हैं ।।


रंग बिरंगि राखि  , फिर सुंदर सा
तिलक लगाया , गोल गोल रसगुल्ला
खाकर  भइय मन ही मन मुस्कुराया।।



Happy raksha bandhan wish.



बहने  होती है प्यारी , बाते करती है निराली
 खुशिया देती है बहुत सारी happy rakhi ...




हमारे  भाई जितना प्यारा हमे 
कोई नही कर सकता  Happy 
 Raksha bandhan to my 
Dearest brother !!

Radha bandhan hindi shayari 2020


जन्मो का ये बंधन है ,
स्नेह और विश्वास का ओर
भी गहरा हो जाता है ये
रिश्ता जब बंधता है धागा
रक्षा बंधन के प्यार का।।



आया है जश्न का एक त्यौहार
जिसमे होता है भाई बहन का
प्यार चलो मनाये रक्षा का ये
त्योहार रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।।



रेशम के धागों का  है  ये मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली ओर चंदन
प्यार से मिठाई खिलाये प्यारी बहना
देख इसे झलक उठी आँखे भर आया
मन रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।।



Sister and brother wish shayari rakhi.



याद आता है अक्सर वो गुजरा
हुआ जमाना , तेरी मीठी आवाज
में भाई कहकर बुलाना , वो सुबह
स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना
, अब क्या करे बहना यही जिंदगी
का तराना ।।

भैया तुम जियो हजारो साल ,
मिले कामयाबी तुम्हे हर बार ,
खुशियों की हो बौछार , यही दुहा
करते है हम बार बार।।

मेरा भाई चंदा से भी प्यारा ,
मेरा भाई सूरज से भी न्यारा ,
भाई ने दिया इतना प्यार , ये
जीवन मैंने उस पर वारा , माँ
ने दिया जीवन मगर , तुमने ही
उसे सवारा , दुहा है मेरी इतनी
की खुशियों से  भर जाये उसका
सारा जहाँ ।।


Post a Comment

12 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.